Site icon bazaar india247

सस्ते कीमत में हुआ लांच Samsung Galaxy A15 5G का नया वेरिएंट, देखे फीचर्स

Samsung Galaxy A15 5G: सैमसंग एक मानी जानी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, 1 जनवरी 2024 को कम्पनी ने Samsung Galaxy A15 5G को भारत में लांच किया था, यह फ़ोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता था जिसकी कीमत ₹19,999 है, लेकिन सैमसंग ने हालही में इस फ़ोन का एक और स्टोरेज वेरिएंट लांच किया जो की 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आ रहा है, जिसकी कीमत ₹14,999 है, आइये देखे इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन.

Samsung A15 5G Specification

 

 

 

बात करें इस फ़ोन के स्पेक्स की तो इसमें मीडियाटेक के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया रहा है, इसमें एक बड़ा सुपर एमोलेड पैनल दिया जाता है, यह फ़ोन एक बड़े बैटरी और 25W के चार्जर के साथ आता है, इस फ़ोन में तीन कलर आप्शन दिए जाते है, जिसमे ब्लू, लाइट ब्लू और ब्लैक कलर शामिल है, आइये देखे इस फ़ोन का पूरा स्पेक्स डिटेल में.

 

 

 

ह फ़ोन 6.5 इंच के सुपर AMOLED पैनल के साथ आता है, जिसमे 1080 x 2340px रेजोल्यूशन और 396ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाता है, जिससे फ़ोन का गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस स्मूथ हो जाता है,

Samsung Galaxy A15 5G Battery & Charger

सैमसंग के इस दमदार फ़ोन में 5000 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर का बड़ा बैटरी दिया जाता है, जो की नॉन रिमूवेबल है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 25W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 75 मिनट का समय लगता है, साथ ही इस फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग का भी आप्शन मिलता है.

Samsung Galaxy A15 5G Camera

इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड एंगल दूसरा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जाता है, जिसमे कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, 10X डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, टच टू फोकस और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलता है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 13MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिल जाता है, जिससे 2k @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Exit mobile version